CM अरविंद केजरीवाल के आवास की छत गिरी, किसी को कोई क्षति नही

देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में बड़ा हादसा टल गया है. उनके सिविल लाइंस स्थित आवास की छत का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. बताया जाता है कि यह बिल्डिंग 80 साल पुरानी है. सीएम केजरीवाल अपने आवास के इस हिस्से को चैंबर को तौर पर इस्तेमाल करते थे और यहां अक्सर महत्वपूर्ण बैठकें हुआ करती थीं. छत गिरने के बाद PWD ने इस मकान की समीक्षा शुरू कर दी है, ताकि इसे नए सिरे से दुरुस्त किया जा सके.
दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह में अच्छी बारिश हुई है. बताया जाता है कि 50 साल से भी पुराना यह मकान बरसात को झेल नहीं सका और एक हिस्से की छत गिर गई. हालांकि, जिस बंगले में सीएम केजरीवाल रहते हैं उसमें आमतौर पर रिनोवेशन का कुछ न कुछ काम चलता ही रहता है. लेकिन, मकान के अत्यधिक पुराना होने के कारण ऐसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हाल में ही छत की मरम्मत की गई थी. इसके अलावा बाथरूम की छत भी गिर गई है. इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी ने इस बंगले की समीक्षा शुरू कर दी है. पूरी जांच-पड़ताल के बाद इसके रिनोवेशन का काम शुरू किया जा सकता है, ताकि इस तरह के हादसे न हों.