भारतीय वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन का गठन किया

ओउम् श्री रिध्दि सिध्दि सहित श्रीमन् महागणाधिपतये नमः ।
ओउम् श्री अग्रजाय नमः ।
सभी वरिष्ठ नागरिकों को सादर नमन ।
हमारे कुछ सीधी मित्रों ने भारतीय वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन का गठन किया है ।
जिस वर्ग की सेवा के लिये संगठन बना है , उसके वर्ग के प्रति संगठन के सदस्यों के मन में सैन्य भाव , श्रध्दा सम्मान का भाव होना आवश्यक है ।
इस दीपावली पर्व पर हमने 80 वर्ष से अधिक कुछ श्रद्धास्पद महानुभावों से उनके घर पर भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया ——
1-86 वर्षीय श्री रमेशचन्द शर्मा जी
आलोक नगर आगरा । आप सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी हैं और सिविल पेंशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं ।
2- 90वर्षीय श्री राजकुमार शर्मा जी विष्णुकालौनी आगरा । जब हम एस डी एम खेरागढ़ थे तो आप हमारे अधीनस्थ रजिस्ट्रार कानूनगो थे । आजकल कुछ मेमोरी लौस के शिकार हैं । बहुत देर में पहचाने । अरे तुम यादरामसिंह वर्मा जी हो आवाज से अब पहचाना हूं ।
3-85 वर्षीय श्री ओउम् प्रकाश जैन जी
विष्णु कालोनी आगरा । अखिल भारतीय जैसवाल जैन सभा के पूर्व उपाध्यक्ष ।
4- 85 वर्षीय श्रोगोविन्दसिंह चाहर एडवोकेट और उनकी 82 वर्षीय राजमती चाहर । 85 वर्ष की उम्र में वकील साहब अब भी कलेक्ट्री आगरा पर नियमित वकालत करते हैं ।
5-85 वर्षीय श्री शिवदयाल वर्मा जी सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियन्ता दयआलनगर आगरा ।
सभी महानुभावों ने पेट भर आशीर्वाद दिये ।।
आचार्य
यादराम सिंह कविकिंकर
अध्यक्ष
भारतीय वरिष्ठ नागरिक सेवा
संगठन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks