नोडल अधिकारी ने शीतलपुर ब्लॉक के गांव सैंथरी, लोया बादशाहपुर में निगरानी समिति से की वार्ता

नोडल अधिकारी ने शहर में भ्रमण कर हाॅट स्पाॅट, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

नोडल अधिकारी ने शीतलपुर ब्लॉक के गांव सैंथरी, लोया बादशाहपुर में निगरानी समिति से की वार्ता

एटा। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर गोविन्द राजू एन0एस0 ने शहर में भ्रमण कर साफ सफाई एवं हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम होटल गंगा पैलेस वाली गली में बनाए गए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र को देखा। हाॅट स्पाॅट स्थल पर बैरीकेटिंग के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम थे।

नोडल अधिकारी ने शहर के वार्ड संख्या 20 सिविल लाईंस मोहल्ले में निरीक्षण कर साफ सफाई को देखा। उन्होंने सिविल लाईंस में रहने वाले एसपी द्विवेदी से साफ सफाई एवं डस्टबिन तथा कूड़ा प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी की। नोडल अधिकारी ने आगरा रोड ईंशन नदी, जीटी रोड, अलीगंज तिराहा, किदवई नगर, पटियाली गेट, मारहरा दरबाजा आदि स्थानों पर भ्रमण कर साफ सफाई एवं ड्रेनेज की साफ सफाई आदि का जायजा लिया।

नोडल अधिकारी ने शीतलपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सैंथरी एवं लोया बादशाहपुर में निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता की। उन्होंने निर्देश दिये कि संचारी रोग के तहत ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु नियमित रूप से हाथ धोने, मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दी जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम सुखलाल भारती, सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, दीप कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks