*बिग ब्रेकिंग पारा*
*युवक ने लायसेंसी दो नाली से की फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल।*

लखनऊ के पारा थाना के अंतर्गत आने वाली चौकी मोहान रोड क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का दो नाली से फायर करने की फोटो हुई वायरल।*
*आपको बता दें की ग्राम सलेमपुर पतौरा निवासी सोनू कश्यप नामक एक युवक ने एक लायसेंसी दो नाली से दो राउंड हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।*
*सूत्रों की माने तो युवक के घर किसी महिला को पुत्र की प्राप्ति हुई है, इसी खुशी में युवक ने हर्ष फायरिंग करी और वीडियो वायरल कर दी थी, जिसको किसी ने सुरक्षित भी कर ली है।*
*जहां सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है की किसी भी प्रकार की हर्ष फायरिंग नही की जायेगी बाउजूद इसके युवक ने फायरिंग करके सलेमपुर पतौरा गांव में दहसत का माहौल पैदा कर दिया था। जिसका जीता जागता प्रमाण पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसका नाबालिक बच्चा है। जिसका विडियो युवक ने खुद ही अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था। जिसे उसने थोड़ी देर बाद खुद ही डिलीट कर दिया था। लेकिन लखनऊ पुलिस व साइबर सेल चाहे तो इसकी जांच कर दुबारा निकाल सकती है।*
*अब देखने वाली बात यह होगी की पारा पुलिस इस युवक के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।*
*जीत नारायण*