प्रदीप कुमार तिवारी की रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश से
*घर में घुसे चोरों ने उड़ाया नकदी और जेवरात
लगातार हो रही चोरियां, आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

रीवा – हनुमना थाना क्षेत्र के जमुनियाँ गांव निवासी वृद्ध दंपति के घर में घुसे चोरों ने लगभग 65 हजार के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जमुनियाँ निवासी प्रकाश चंद्र मिश्रा(बब्बू) के घर चोर घुसे और कमरों का ताला तोड़ कर अंदर रखे आलमारी व बक्सों को खंगाल डाला। यहां से चोरों ने नकदी जेवरात चुरा लिए।पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी तब हुई जब वह सो कर उठे। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। लोगों का कहना है कि थानाक्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में स्थानीय थाना पुलिस नाकाम साबित हो रही है। थानाक्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है,चोरों के गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरियाें का खुलासा तो दूर पुलिस चोरी की बारदात पर अंकुश तक नहीं लगा पा रही।