मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूजआज पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ निर्वाचन सूची से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व की समीक्षा में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से मतदाता सूची में लिंगानुपात में सुधार के लिए अभियान चलाकर फॉर्म 06 में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था। वर्तमान में मतदाता सूची लिंगानुपात 875 है। जिलाधिकारी के द्वारा अभियान चला कर इसे 895 तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था। इसके तहत एक आकलन के अनुसार कुल 32 हजार महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था। आज की समीक्षा में पाया गया कि अभी तक कुल 14835 आवेदन फॉर्म 6 मे प्राप्त हुए हैं जिसमे 10737 आवेदन महिलाओं के है।जिलाधिकारी के द्वारा अगले 10 दिन का और समय दिया गया और कड़ाई से इसका अनुपालन करते हुए लगभग 20 हजार और आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। स्थान परिवर्तन,मृत एवं रिपीटेड मतदाताओं का प्रपत्र सात में कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के आंकड़ों की समीक्षा की गई जिसमें महनार एवं राघोपुर प्रखंड में कम फॉर्म एकत्रित होने पर जिलाधिकारी के द्वारा वहां के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड में निर्वाचन कार्य के लिए गठित पदाधिकारी की टीम के साथ खासकर सीडीपीओ और उनके एलएस तथा बीपीएम जीविका के साथ नियमित रूप से बैठक करने और उसका अनुसरण करने का निर्देश दिया गया।

प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में जाकर नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 कलेक्शन के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों,जीएनएम, एएनएम कॉलेज, आईटीआई एवं कोचिंग संस्थान जहां युवा मतदाता है वहां भ्रमड़ करेंगे एवं 18 वर्ष तथा उससे अधिक के युवाओं को विशेष कर महिलाओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।ये पदाधिकारी अपने साथ प्रपत्रों का एक बंडल भी रखेंगे और वहीं पर जरूरत के हिसाब से बच्चों को प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks