स्वच्छता पखवाड़ा में साफ सफाई अभियान एवं रैली

स्वच्छता पखवाड़ा में साफ सफाई अभियान एवं रैली।

वाराणसी

राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत आज दिनांक 19/09/2023 को स्वच्छता अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में साफ सफाई एवं रैली का आयोजन गेट नंबर 2 से प्रातः काल 9:00 बजे किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा अंतर्रष्टीय एथलीट को पुष्पगुच्छ दे कर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदया ने रैली का कार्यक्रम के संबोधन में स्मार्ट काशी एवं स्वच्छ काशी ऐप के बारे में बताया और रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा द्वारा भारत सरकार के सभी मंत्रालय एवं उनके अधिकार में आने वाले राज्य जिले एवं विश्वविद्यालय में साफ सफाई का अभियान चलाया जाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालरूप यादव ने बताया हमें साफ सफाई दैनिक दिनचर्या में अपनानी होगी तभी स्वच्छता अभियान सफल हो पाएगा। तथा साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता ने बताया कि स्वच्छता के दो प्रकार हैं शारीरिक स्वच्छता जिसमे शरीर वस्त्र घर बाहर की सफाई एवं आध्यात्मिक स्वच्छता इसमें मन द्वेष तथा आन्तरिक शांति के सभी आयामों पर अमल करने की आवश्यकता है। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया।
काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने बैनर पोस्टर और के स्लोगन के मध्यम से लोगों को जागरूक किया। एन.एस.एस.ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है।
काशी विद्यापीठ का एक ही सपना स्वच्छ रहे भारत अपना।स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है।
हर नागरिक का एक ही सपना स्वच्छ रहे भारत अपना। हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी हर नागरिक का सपना सच होगा। नारा एवं रैली के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की सहभागिता रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *