
प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
एटा,ब्लॉक मारहरा क्षेत्र के गांव लोधामई की बुखार पीड़ित डेढ़ वर्षीय बालिका की एटा में जीटी रोड पर पेट्रोल के सामने स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने मामले को शांत किया।
लोधामई निवासी दूल्हे खां ने बताया कि डेढ़ वर्षीय पुत्री इसरा को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था, जिसका उपचार कराने एटा शहर में जीटी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बीती रात बुखार पीड़ित बालिका की मौत हो गई है। मासूम की मौत को लेकर गांव वालों में वायरल फीवर, डेंगू-मलेरिया का डर व्याप्त है। जिसे लेकर गांव में अन्य बीमार पड़े महिला-पुरुषों के उपचार को स्वास्थ्य विभाग से मांग की है।
मच्छरों की रोकथाम को दो दिन हो लार्वीसाइड छिड़कावएटा। डीएम प्रेम रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि बारिश होकर चुकी है। उसके बार उमस भरी गर्मी, जगह-जगह जलभराव होने से बीमारी फैलेंगी। इसलिए मच्छरों को पनपने से पहले ही जिलेभर में दो दिन में लार्वीसाइड दवा का छिड़काव कराया जाए।