गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है लेकिन कोई सुनने बाला नहीं

एटा,15 सितम्बर। विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ की पूरे ब्रज प्रान्त में गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है लेकिन कोई सुनने बाला नहीं है जिसके चलते आए दिन घटनाएं हो रही है जिसमें काफी लोग तथा गोवंश मौत के मुंह में समा जाते हैं। चुटैल गोवंशो के भी इलाज की कोई सुविधा नहीं है तथा 1962 एम्बुलेंस नंबर बताया गया था जो कि कभी लगता ही नहीं है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का यह प्रथम प्राथमिकता का कार्यक्रम है फिर भी कुछ अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता सरकार तो बदली लेकिन मानसिकता नहीं बदली। पूरे ब्रज प्रान्त में गौशालाओं का भी बहुत बुरा हाल है लेकिन माननीय लोग आते हैं एक गौशाला का निरीक्षण करते हैं और चले जाते हैं जिस गौशाला का निरीक्षण होता है उस गौशाला को कुछ समय के लिए व्यवस्थित कराकर निरीक्षण करा दिया जाता है। अगर यही निरीक्षण औचक निरीक्षण किया जाए तो गौशालाओं की हकीकत सामने आ जाएगी। गोवंशों के लिए अगर कोई आपातकालीन फोन कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर फोन किया जाता है तो वह नंबर खुद ना उठाकर अधीनस्थों से उठवाते हैं तथा कह दिया जाता है कि अभी साहब मीटिंग में है,मै आपकी बाद में बात कराता हूँ लेकिन फिर बात होती नहीं है। इस बात की जानकारी जब कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे दी गई तो मैंने स्वयं भी प्रयास किया लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो सीयूजी नंबर उठाते नहीं है अगर यही स्थिति रही तो मुख्यमंत्री जी का सपना की सभी गोवंश गौशालाओ में सुरक्षित हो जाएं अधूरा ही रह जाएगा। क्योंकि देखने में आ रहा है कि ब्रज प्रान्त के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री जी की इच्छाओं के विरुद्ध चल रहे हैं तथा कुछ अधिकारी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है 2-3 मई की लखमीपुर एटा की घटना को जिलाधिकारी महोदय एटा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा के द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया तथा इस घटना को अंजाम देने वालों पर NSA के तहत कार्यवाही की गई ऐसी ही कार्यवाही अगर पूरे ब्रज प्रान्त में होने लगे तो पूरे ब्रज प्रान्त में गोकंशी की घटना बंद हो जाएंगी। इस प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री जी को गंभीरता से लेना चाहिए तथा फोन ना उठाने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाये। ऐसे अधिकारी सरकार की छवि धूमल करने का कार्य कर रहे हैं ।
श्री चौहान ने कहां कि ब्रज प्रान्त के कुछ जिलों के जिलाधिकारी तथा जिला लेवल के अधिकारी तत्काल फोन उठाते हैं तथा समस्या का समाधान भी कराते हैं।जो अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं तथ ऐसे अधिकारियों की सूची विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के द्वारा तैयार की जायेगी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को उपलब्ध करायी जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks