राजीव शर्मा sjd बने भाजपा के महानगर अध्यक्ष
अलीगढ 15 सितम्बर l (सीनियर फोटो जर्नीलिस्ट राहुल कुमार नवरतन बृजवासी 9258690097 द्वारा जारी ) आज का दिन भाजपायों के लिए किसी खुशी के दिन से कम नहीं जिस महानगर और जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए सभी भाजपाई जी तोड़ प्रयास कर रहे थे, भाजपाइयो के धैर्य का प्रसाद आज अमावस्या के दिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज कार्यकर्ताओं को प्रदान कर दिया l पिछले कई महीने से अलीगढ से दिल्ली, कभी गोरखपुर, कभी लखनऊ के चक्कर लगा लगा कर महानगर अध्यक्ष और जिलाअध्यक्ष पद के लिए सेंकड़ों भाजपा जन जब हताश होकर घर बैठ गए थे, तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिन से पहले ही सभी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को यह उपहार दिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने l
उत्तर प्रदेश के हर जिले में महानगर और जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष ने की है वहां कहीं तो ख़ुशी होगी, और कहीं गम!
इसी कड़ी में अलीगढ के समाजसेवी और sjd पब्लिक स्कूल के स्वामी राजीव शर्मा जी के महानगर अध्यक्ष बनने की सूचना अलीगढ पहुंची तो सबसे पहले दौड़ कर अलीगढ के कर्मठ समाजसेवी एवं 20 वर्ष से अधिक समय से युवा नेता कहे जाने वाले राज सक्सेना ने महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का माल्यार्पण करके एवं उनका मुँह मीठा कराकर उनका स्वागत किया l