विश्व हिंदू महासंघ ने राष्ट्र संत महंत अवैद्यनाथ जी को श्रद्धांजलि दिया .डॉक्टर गीता रानी।

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी एवं श्रीमती संतोष मिश्रा जी के दिशा निर्देशन में विश्व हिंदू महासंघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत अवैद्यनाथ जी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में डॉक्टर गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष मातृशक्ति ने विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और राष्ट्र संत जी के चरणों में नमन किया। डॉ गीता रानी ने बताया कि महंत अवैद्यनाथ जी हिंदू हृदय सम्राट अध्यात्मिक गुरु के साथ सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। महंत अवैद्यनाथ जी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राम जन्मभूमि के अध्यक्ष थे। महाराज जी ने आजीवन हिंदू समाज की विषमता को दूर करने की कोशिश किया। मैं ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत अवैध नाथ जी के नौवी पुण्यतिथि पर महाराज जी के चरणों में नमन करती हूं।