गौ-वध का आरोपी: 15 हजार का इनामी : पुलिस मुठभेड़ में घायल : गिरफ्तार।

गौ-वध का आरोपी: 15 हजार का इनामी : पुलिस मुठभेड़ में घायल : गिरफ्तार।
कासगंज,थाना सोरों के अन्तर्गत 2/3 सितंबर की रात को लहरा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश में व्यक्ति द्वारा यूं टर्न लेने के बाद भागने की कोशिश में बाइक से गिरकर पुलिस पर फायरिंग करने के उपरांत पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ चलाई गई गोली दाहिने पैर में लगने से वह घायल हो गया , पास में जाकर देखने पर उसकी पहिचान शमशाद उर्फ बाबा पुत्र सुहेल उर्फ इशाक निवासी ग्राम कम्पुर थाना सोरों के रूप में हुई जोकि थाना सोरों में पंजीकृत मुअसं 451/23 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित आरोपी बताया जाता है । अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि बदमाश पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर , दो जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्रैन्डर प्लस यूं पी -87बी 3927और 550 रु नकद बरामद हुए। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है , पुलिस आगे जांच कर रही बताई जाती है। पुलिस पार्टी में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र त्यागी ,उ.नि.कुंवरपाल सिंह ,उ.नि. विनोद कुमार है.का,301शीलेश कुमार , है.का. 417 अवधेश कुमार , है.का. 322कृष्ण कांत शर्मा ,है.का. 52 , गिर्राज किशोर , का.498 टिंकु ,का.251अशोक वर्मा ,का.1078 अश्विनी मलिक , सभी थाना सोरों मौजूद रहे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks