विदाई देते हुए ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित एवम मुख्य महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित

एटा जनपद में अपने सबा दो वर्ष के कार्यकाल में एटा जनपद के चतुर्मुखी विकास के लिए,ग्राम ओरनी में नवीन यूपीएसआईडीसी,की स्थापना,ग्राम सकतपुर में सूर्य ऊर्जा,इकाइयों की स्थापना, मलाबान में श्री सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना,के साथ,साथ आईआईडीसी,एवम आईए साइड यूपीएसआईडीसी, जीटी रोड एटा के अंतर्गत करीब40 नवीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना,तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में करीब50,नवीन औधोगिक,इकाइयों की स्थापना,में महत्व पूर्ण भूमिका अदा करने और, 200बेसिक विद्यालयों,की बाउंड्री बाल कराकर बच्चो को सुरक्षित शिक्षा प्रदान कराने के सम्बद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले,प्रत्येक फरियादी को पूर्ण न्याय दिलाकर जनपद निबासियो में प्रशासन की न्याय प्रियता की छबि स्थापित करने वाले,तथा,बड़े से बड़े दबंगों,भूमाफियाओं के विरुद्ध, विना किसके दबाव कोमाने कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने वाले लोक प्रिय जिला धिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के जनपद रामपुर जिलाधिकारी के पद पर हुए स्थानांतरण,पर उनके विदाई समारोह में सोल उड़ाकर स्वागत कर विदाई देते हुए ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित एवम मुख्य महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks