क्षेत्रीय उपनिदेशक ने मधुपुर शहरी क्षेत्र के अटल मोहल्ला क्लिनिक का किया निरीक्षण

देवघर।क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा मधुपुर शहरी क्षेत्र में स्थित अटल मोहल्ला क्लीनिक पुराना बस स्टैंड,
चांदमारी, मछुवाटांड़ शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र चांदमारी, अनुमंडल अस्पताल मधुपुर
का औचक निरीक्षण किया गया, सभी संस्थानों पर चिकित्सक एवं अन्य पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित मिले, उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया की स्वास्थ्य संस्थान पर आने वाले सभी रोगियों का समुचित इलाज किया जाए ।आवश्यकतानुसार उनको जांच किया जाए तथा दवा उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाए, जिससे कि अटल मोहल्ला क्लीनिक ,शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रो का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले पाए। निरीक्षण के समय उपाधीक्षक डॉ मो शाहिद, डी पी एम नीरज भगत,जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी,वी सी सी एम मनीष सिन्हा साथ में उपस्थित रहें।