
प्रोफेसर की मौत के मामले में पत्नी के नाम से पत्र वायरल
कासगंज, । शहर के केए कालेज के प्रोफेसर केशव पांडेय की मौत के मामले में परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। वहीं शनिवार को प्रोफेसर की पत्नी के नाम से एक पत्र सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हो रहा है। पत्र में प्रोफेसर की मौत का पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में प्रोफेसर की कालेज से मिलने वाली देनदारियों के लिए ग्रेड लगने समेत मामलों का जिक्र किया गया है। वहीं पुलिस ने इस किसी पत्र मिलने से इनकार किया।
शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर यह पत्र वायरल होने लगा। उस पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। पत्र कालेज प्रशासन और स्टाफ में भी हलचल मचा रहा है। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि प्रोफेसर की पत्नी की ओर से उन्हें कोई पत्र या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, पत्र वायरल हो रहा है, यह जानकारी में आया है। बता दें कि विगत 19 अगस्त को प्रोफेसर केशव पांडेय अपने किराये के घर से रात को निकले थे। इसके बाद उनका शव बिलराम रोड स्थित एक कुएं में पड़ा मिला था।
● सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हो रहा है यह पत्र
● पत्र में पांच को घटना के लिए जिम्मेदार बताया