
क्यूँ ना लिखूं सच
राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ से प्रवीण शर्मा
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के कुलपुरुष गोस्वामी बाबा श्री तुलसीदास जी के जयंती पर समस्त ब्राह्मण समाज चंद्रयान के सफलता की कामना करता है, कल से प्रारंभ हुए अखण्ड रामायण पाठ के समापन उपरांत हवन पूजन का कार्य संपन्न हुआ, चन्द्रयान की सफलता के लिए सरयूपारीण ब्राह्मण सभा द्वारा श्री तुलसी मानस भवन में हवन यज्ञ पूजन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
भारत सम्पूर्ण विश्व पटल पर अग्रणी हो यही पूरे समाज की कामना है
सुरेश शुक्ला जी
अध्यक्ष, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज , छत्तीसगढ़