एयर फोर्स के शहीद लवकेश सिंह सेगर का सैन्य टुकड़ी द्वारा दिया गया सम्मान और शहीद का हुआ अंतिम संस्कार

एयर फोर्स के शहीद लवकेश सिंह सेगर का सैन्य टुकड़ी द्वारा दिया गया सम्मान और शहीद का हुआ अंतिम संस्कार

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले !वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा!!

भारतीय सेना अपनी बहादुरी के लिए विश्व के अंदर प्रसिद्ध है चाहे वह वायु सेना चाहे जल सेना अथवा चाहे थल सेना हो तीनों सेनाओं का कार्य एकीकृत होकर देश की सीमा को सुरक्षित रखना और देश के अंदर वाह्य और आंतरिक स्थिति को अच्छी तरह से सुरक्षा प्रदान करना शामिल होता है लेकिन नियति कुछ और ही रहती है जो कभी भी किसी भी समय अपना हुनर दिखा देती है और इसी कड़ी में जवान लवकेश सिंह अपनी यूनिट एयर फोर्स पालम नई दिल्ली में तैनात थे और 2 दिन पहले ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए ! शहीद लवकेश सिंह का पार्थिव शरीर उनके ग्राम बंधवा भाईबाट पुलिस स्टेशन नईगढ़ी जिला रीवा मध्यप्रदेश लाया गया जहां एयर फोर्स की टुकड़ी बमरौली प्रयागराज से उनके गृह ग्राम पार्थिव शरीर के साथ पहुंची और जहां उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पिता श्री नागेंद्र सिंह एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में किया गया जहां हजारों की संख्या में देशभक्त शामिल रहे और शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया !
गौरतलब है कि भारतीय सेना के अंदर जो भी जवान देश सेवा में जाते हैं उनका जीवन तपस्वी की तरह होता है वह हमेशा अपने देश हित समाज हित और राष्ट्र हित तथा सीमा की हिफाजत के लिए 24 घंटे अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर चढ़कर अपना सर्वोच्च न्योछावर करने में पीछे नहीं रहते हैं हमारे विंध्य प्रदेश के अंदर एक से बढ़कर एक योद्धा पैदा हुए हैं और बड़े ही बहादुरी के साथ पिछली जितनी की लड़ाइयां लड़ी गई हैं उनमें शामिल होकर अपने जिले और अपने गांव का नाम अपना सर्वोच्च बलिदान कर प्रसिद्ध किया जो समाज और देश को प्रेरणा देता है !आज के इस बदलते परिवेश में भारतीय सेना के अंदर जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और कई एंगल से सेना में जाने से पहले तैयारी करनी पड़ती है और बड़ी परीक्षाओं के बाद जब सेना में प्रवेश करते हैं उसके बाद वह अपने विभिन्न यूनिटों के माध्यम से अपनी सेवाएं देशहित में प्रारंभ कर देते हैं लेकिन बड़ा दुर्भाग्य होता है जब कम उम्र के जवान अपने कर्तव्य परायण बलिवेदी पर अपने आप को सर्वोच्च न्योछावर कर देते हैं तो उस पीड़ित परिवार के ऊपर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है परंतु दूसरी तरफ एक बड़ा गर्व होता है की नईगढ़ी पुलिस स्टेशन और तहसील के अंतर्गत आज बंधवा गांव के अंदर सम्मान के साथ भारतीय वायु सेना की टुकड़ी जिस प्रकार से शहीद का सम्मान किया उससे गांव बंधवा वीरों की धरती से जुड़ गया है !
बंधवा गांव की समस्त गांव वासी शहीद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं और अब बंधवा गांव भी वीरों की धरती के रूप में जाना जाएगा जो अपने आपको गौरवान्वित करता है! बेगूसराय न्यूज़ हमेशा वीरों की धरती भारत और भारतीय सेना के शहीदों की गाथाओं को अपने चैनल में देशवासियों को हमेशा दिखाता रहेगा !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks