
शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में 3 दिनों की हुई टक्कर के बाद आज एक बार फिर से ओडिशा में ही एक और ट्रेन हादसा हो गया। ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत के सदमे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि अब नए हादसे की खबर सुन लोग फिर घबरा गए।
मामले में ईस्ट कोस्ट रेलवे का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।