
स्विफ्ट डिजायर पेड़ से टकराईं , तीन की मौत,दो गंभीर रूप से घायल।
कासगंज,परिवार सहित दिल्ली से कासगंज आ रहे सरकारी शिक्षक की १६/१७ की रात के एक बजे थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत नगला खंगार के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराईं ग ई जिसमें सरकारी शिक्षक जफीर अहमद और उनके दो पुत्रों उस्मान और इजहान की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी उनकी पत्नी इराम और एक अन्य पुत्र इलमान गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से उन्हें गम्भीर स्थिति में अलीगढ़ रेफर करना बताया जाता है।
एक अन्य घटनाक्रम में थाना ढोलना के अन्तर्गत गुलाबी नगला के पास बाइक पर सवार तीन लोगों को ट्रेक्टर ट्राली सहित ने टक्कर मार दी जिसमें पति पत्नी की मौत हुई बताई जाती है, और एक अन्य बाइक सवार की मौसी का लड़का गम्भीर रूप से घायल बताया जाता है।