
आखिरकार साईं ट्रस्ट ने माना की साईं मुस्लिम फकीर थे। ट्रस्ट ने शंकराचार्य से मांगी माफी…
साईं मामले में ज्योतिष एवं द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने वाले मुंबई-साईंधाम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख रमेश जोशी ने मीडिया..के समक्ष माफी मांगी है।
शनिवार को परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे रमेश जोशी ने साईं से संबंधित विभिन्न साहित्य और साक्ष्यों-दस्तावेजों के आधार पर यह घोषणा भी की, कि साईं मुस्लिम फकीर थे।
इस दावे के बाद अब मंदिरों को साई की मूर्ति को बाहर फैंकना ही चाहिए क्योंकि हमारे महान देवताओं के मध्य एक मांसाहारी मुस्लिम फकीर का कोई कार्य नही…
यदि अब भी साई की प्रतिमा को आप घर में रख रहे है तो आप से बडा सनातन धर्म का द्रोही कोई नही.