सिद्धू की सुरक्षा में बड़ी चूक! छत में दिखा कंबल लपेटे संदिग्ध, DGP को दी शिकायत

सिद्धू की सुरक्षा में बड़ी चूक! छत में दिखा कंबल लपेटे संदिग्ध, DGP को दी शिकायत

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में रविवार को बड़ी चूक सामने आई। पंजाब के पटियाला स्थित उनके आवास की छत पर रविवार सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने के बाद सिद्धू ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। सिद्धू ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सुबह करीब सात बजे मेरे घर की छत पर कंबल लपेटे एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया। जैसे ही मेरा नौकर बाहर निकला तो उसने अलार्म बजाकर अलर्ट किया। इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति भाग निकला। मैंने पंजाब के डीजीपी और पटियाला के एसएसपी से बात की है। सुरक्षा में ऐसी चूक मुझे पंजाब के हक में आवाज उठाने से नहीं रोक सकती। उल्लेखनीय है कि रोडरेज के मामले में 10 माह से ज्यादा की सजा काटने के बाद सिद्धू एक अप्रैल को पटियाला जेल से बाहर आए थे। बाहर आने के बाद उनकी सुरक्षा में भी कटौती कर दी गई थी। सिद्धू ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह सुरक्षा कम करने से घबराने वाले नहीं हैं और पंजाब के हित में आवाज उठाते रहेंगे। अभी पंजाब पुलिस ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सिद्धू ने यह भी कहा था कि जो मूसेवाला के साथ हुआ… वहीं मेरे साथ किया जा रहा है। सुरक्षा कम करने पर नवजोत कौर ने जताई थी नाराजगी इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा कम करने पर उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। डॉ. सिद्धू ने कहा था कि अगर उनके पति को कुछ होता है तो सीएम भगवंत मान सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। नवजोत कौर ने यह भी आरोप लगाया था कि सीएम मान ने अपने प्रियजनों की सुरक्षा बढ़ा दी है लेकिन वह दूसरों के प्रति भी जिम्मेदार रहहिमाचल के युवक को अगवा करके लाया पंजाब कार समेत नहर में फेंका युवक की मौत हो गई आरोपी को काबू कर लिया गया है

वहां रहने वाले 17 वर्षीय युवक जतिन कुमार पुत्र हेमराज को दबोटा (हिमाचल प्रदेश) में रहने वाले सुखपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने एक बिचौलिया दोस्त गुरनाम के माध्यम से अपनी कार में बिठा लिया। इसके बाद कार को पंजाब बुंगा साहिब की तरफ ले आया। जतिन के परिजनों को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दबोटा (हिमाचल प्रदेश) पुलिस के पास इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जतिन का फोन ट्रेस करना शुरू कर दिया।
फोन की लोकेशन बुंगा साहिब भाखड़ा नहर की पटरी के पास की आई। परिजनों के साथ मिलकर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी इस दौरान आरोपी सुखपाल सिंह ने आई 20 कार को स्टार्ट करके नहर में फेंक दिया जिसमें जतिन भी सवार था। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जतिन खिड़की से बाहर निकल आया था लेकिन आरोपी सुखपाल ने उसकी टांग को पकड़ रखा जिससे वह छूट कर बाद में डूब गया जबकि सुखपाल बच कर बाहर निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सुखपाल को कीरतपुर साहिब पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद उसे हिमाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। 
इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा थाना नालागढ़ ने बताया कि जैसे ही उन्हें शिकायत मिली उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले को ट्रेस करना शुरू कर दिया था। इस मामले में सुखपाल सिंह को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध धारा 363 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की क्या मंशा थी इस बात की गहराई से जांच की जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks