
सोनभद्र
थाना पन्नूगंज पर प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज के नेतृत्व में ग्राम प्रहरियों/चौकिदारों के साथ की गयी मीटिंग – आज दिनांक 05.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज के नेतृत्व में थाना पन्नूगजं पर ग्राम प्रहरियों/चौकिदारों के साथ बैठक आयोजित की गयी । आयोजित बैठक में पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए ग्राम प्रहरियों/चौकीदारों के दायित्वों, कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा नक्सली गतिविधियों/अपराधियों की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया । मीटिंग में बताया कि चौकीदार पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने, पुलिस विभाग के बेहतर पुलिसिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।