विहिप सगंठन के पदाधिकारी हुऐ दायित्व मुक्त –अरविन्द चौहान
एटा ! विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल जिले में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विशनपाल सिंह चौहान के नेत्रत्व में गठित कार्यकारिणी सहित संघ से सम्बन्धित सगंठनों के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दायित्व मुक्त कर दिया गया है ! अरविन्द सिंह चौहान ने आगे बताया कि आगरा में पिछले एक जुलाई को विहिप ब्रजप्रांत की प्रांत टोली की हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रांत मंत्री द्वारा यह फैसला लिया गया है ! जिसके आधार पर समरसता विभाग के विभाग प्रमुख रवीश कुमार गोला व बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति के सभी पदाधिकारियों को दायित्व मुक्त कर दिया गया है!