
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. घटना के बाद से फरार चल रहे विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी उसकी हेकड़ी गई नहीं है.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह अकड़ दिखा रहा है. गुरुवार सुबह जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस दौरान उसने चिल्लाया कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला. पुलिसकर्मियों की हत्या का उसे जरा सा भी अफसोस नहीं है. और अब उसका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह न तो डरा हुआ दिख रहा है न ही उसके चेहरे पर कोई मलाल है.
इतना ही नहीं पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी के हाथ तक नहीं पकड़े हैं. इसके साथ कुछ गार्ड चल रहे हैं, जबकि एक पुलिस का जवान है. यह वीडियो उज्जैन के महाकाल मंदिर के परिसर का है.
इससे पहले विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह उज्जैन पुलिस के सामने धौंस जमा रहा है. गर्दन पकड़कर जब उज्जैन पुलिस उसे गाड़ी के अंदर ले जा रही थी, तब वह कहता है कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. इस दौरान उसके पीछे मौजूद एक पुलिसकर्मी उसे थप्पड़ मारता है. और कहता है कि चुप रहो, आवाज मत निकालो. इसके बाद वह गाड़ी के अंदर बैठता है.