नोडल अधिकारी श्रीमती अपर्णा यू0, डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों ने दी श्रद्धाजंलि
एटा। सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन, मिशन निदेशक एनएचएम एवं जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती अपर्णा यू0 ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाईन पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान नोडल अधिकारी, डीएम, एसएसपी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, एएसपी, एएसपी क्राइम, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी कानपुर में शहीद हुए हुए पुलिसकर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद एटा की तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खरसुलिया एवं पड़ोसी जनपद फर्रूखाबाद के गांव के रास्ते के विवाद के निस्तारण में अहम भूमिका अदा करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।