ऑल इंडिया हज वेलफेयर एसोसिएशन” के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी का भव्य स्वागत

“ऑल इंडिया हज वेलफेयर एसोसिएशन” के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी का भव्य स्वागत।

रामनगर न्यूज़:-समीम दुर्रानी को “ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी” के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों के साथ साथ नगर और ग्रामीण मे आम जनता ने भी फूल मलाई से भव्य स्वागत किया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये चेमरमैन मुकीत खान,राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज ,यू०पी प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी सहित सभी सिनियर पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहां की मे ईमानदारी व निष्ठा से संगठन और हाजियों की सेवा करूगां इस दौरान भारतीय पत्रकार संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रावत , प्रदेश संरक्षक सनूज जी, गड़वाल की पीडा़ के संरक्षक पुष्कर जोशी , जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन,नगर संरक्षक सग़ीर अशरफ, जलीस अहमद कासमी,
डॉ जुनैद अख्तर,शमशाद अली, मोo दानिश,दिलशेर अली, डॉ हलदर , हितेंद्र भटनागर ,तौहीद चाँद, आसीफ अली ,आरेन्दे शर्मा,मुकेश,अरुण कुमार द्विवेदी, रोहित गोस्वामी, विजय जोशी , उमेश कश्यप,अनीश रज़ा, कुमाऊं वार्ता टाइम्स के सम्पादक मो अकरम खान चौधरी , गोपालनाथ गोस्वामी,गुरुचरण सिंह,बलवंत सिंह, विजेंद्र पोखरियाल, सुनीता मिश्रा, सुरजीत सिंह कामरा, हरीश नगरकोटी, सोनम सिंह, रोहित कार्की (एडवोकेट) मुस्तकीम मलिक, धनराज गर्ग, सनूज जी, गोविन्द वल्लभ, हामिद रज़ा,नीरज, राशिद खान, शम्मी मैहर, ओमप्रकाश आर्यवंशी , राजेश शर्मा,रवि , मनीष ,आदि पत्रकारों के अलावा ताहिर हुसैन,शरीफ अहमद,परवेज़ अली,शहनाज़ बेगम,अख्तरी बेगम,मो. सलीम, उर्फ सम्मी, फूल जहाँ ,सहाना परवीन,नफीसा बेग़म, साबिर अली, मोo रानू, अब्दुल जब्बार, मो आसिफ,सफात अली, सग़ीरा बेग़म, जाहिद हुसैन, साइन रज़ा, अहमद रज़ा, नरेश कश्यप, साबीरी बेगम,मो कय्यूम, कमर जहाँ, अता हुसैन आदि ने बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks