पंजाब में सूरी की हत्या के बाद जागी पुलिस, हिंदू-VVIP नेताओं की सुरक्षा रिव्यू के लिए कमेटी गठित

पंजाब में सूरी की हत्या के बाद जागी पुलिस, हिंदू-VVIP नेताओं की सुरक्षा रिव्यू के लिए कमेटी गठित, 1 हफ्ते में रिपोर्ट, मर्डर को लेकर SIT गठित, मांग मानने के बाद भारी भीड़ के बीच आज अंतिम संस्कार

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार दोपहर शिवसेना (टकसाली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन जाग गया है. घटना के तीसरे दिन पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य के हिंदू नेताओं और VVIPs की सुरक्षा को जांचने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के भी आदेश दिए हैं. सुधीर सूरी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा घर से करीब 12 बजे निकली थी, जो कि 1:30 बजे श्मशान घाट पर पहुंची. 4 किलोमीटर के सफर को तय करने में डेढ़ घंटा लग गया.

मिली जानकारी के अनुसार, डीजीपी यादव की तरफ से बनाई गई कमेटी को राज्य के 16 हिंदू नेताओं और 25 VVIPs की सुरक्षा रिव्यू करने के लिए कहा है. इनमें से कईयों के पास पहले से ही सुरक्षा है. किसी के पास Y तो किसी के पास Z श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन यह कमेटी रिव्यू के बाद इनकी सुरक्षा में बढ़ौतरी या कमी ला सकते हैं. इस कमेटी में पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी भी शामिल हैं.

डीजीपी की तरफ से गठित की गई यह कमेटी बीते दिनों पंजाब में VIP और अन्य को आ चुकी धमकियों का भी रिव्यू करेगी. इसके अलावा इंटेलिजेंस विंग की इनपुट का भी सहारा लिया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर इस कमेटी को सुरक्षा रिव्यू करके रिपोर्ट डीजीपी को देनी है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks