दीपावली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को,सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को

तिथि निर्णय
करवा चौथ 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को,

अहोई अष्टमी 17 अक्टूबर दिन सोमवार को,

मूल प्रारंभ 19 अक्टूबर दिन बुधवार को, प्रातः 7:10 से 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12:00 बज कर 8 मिनट तक ,

एकादशी व्रत 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को,

प्रदोष व्रत 22 अक्टूबर दिन शनिवार को ,

धनत्रयोदशी धनतेरस, महाशिवरात्रि एवं नरक चतुर्दशी छोटी दीवाली
23 अक्टूबर दिन रविवार को ,

दीपावली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को,
सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को ग्रहण प्रारंभ शाम 4:40 से शाम 5:22 तक, ग्रहण का सूतक सुबह 4:40 से प्रारंभ होगा, मंदिर के पट सुबह 4:30 बजे से शाम को 5:30 बजे तक बंद रहेंगे ग्रहण काल में पूजा करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है ग्रहण काल का पूजा का समय शाम को 4:30 बजे से 5:30 बजे तक जिन व्यक्तियों के राशि पर ग्रहण हानिकारक एवं लाभकारी है ध्यान दें ,
मेष राशि वालों के लिए स्त्री पीड़ा
वृष राशि बालों के लिए सुख,
मिथुन राशि वालों के लिए चिंता,
कर्क राशि वालों के लिए व्यथा,
सिंह राशि वालों के लिए श्री प्राप्ति, कन्या राशि वालों के लिए क्षति,
तुला राशि वालों के लिए घातक ,
वृश्चिक राशि वालों के लिए हानिकारक,
धनु राशि वालों के लिए लाभ,
मकर राशि वालों के लिए सुख,
कुंभ राशि वालों के लिए मानहानि, मीन राशि वालों के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट,
जिन राशि वालों के लिए हानी लिखी हुई है वह लोग ग्रहण काल में सूर्य या हनुमान जी की पूजा करें जाप करें,

गोवर्धन पूजा एवं अन्नकू26 अक्टूबर दिन बुधवार को,
भाई दूज 27 अक्टूबर दिन गुरुवार को,
कार्तिक शुक्ल चतुर्थी व्रत 28 अक्टूबर दिल शुक्रवार को,
मूल प्रारंभ 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दोपहर 1:00 बज कर 10 से 30 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 10:45 तक,
सूर्य षष्ठी छठी व्रत 30 अक्टूबर दिन रविवार को ,
अक्षय ना
अक्षय नवमी 2 नवंबर दिन बुधवार को,
पंचक प्रारंभ 2 नवंबर दिन बुधवार को प्रातः 4:00 बजे से 6 नवंबर दिन रविवार को रात्रि 1:00 बज कर 10 मिनट तक,
एकादशी व्रत एवं देवठान एवं तुलसी विवाह 4 नवंबर दिन शुक्रवार को, प्रदोष व्रत 5 नवंबर दिन शनिवार को, बैकुंठ चतुर्दशी 6 नवंबर दिन रविवार को ,
मूल प्रारंभ 5 अक्टूबर दिन शनिवार को रात्रि 12:50 से 7 अक्टूबर दिन सोमवार को रात्रि 1:20 तक,
व्रत पूर्णिमा 7 अक्टूबर दिन सोमवार को ,
,स्नान दान पूर्णिमा एवं चंद्र ग्रहण 8 नवंबर दिन मंगलवार को ग्रहण प्रारंभ शाम 5:10 से रात्रि 6:22 तक ग्रहण सूतक सुबह 8:00 बजे से लगेंगे मंदिर के पट सुबह 8:00 बजे से शाम को 6:22 तक बंद रहेंगे,
चंद्र ग्रहण जिन लोगों के लिए हानिकारक है वह देखें ,
मेष राशि वालों के लिए घातक,
वृष राशि वालों के लिए हानिकारक, मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी, कर्क राशि वालों के लिए सुख शांति, सिंह राशि वालों के लिए मानहानि, कन्या राशि वालों के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट ,
तुला राशि वालों के लिए स्त्री पीड़ा, वृश्चिक राशि वालों के लिए सुख की प्राप्ति ,
धन राशि वालों के लिए चिंता,
मकर राशि वालों के लिए व्यथा,
कुंभ राशि वालों के लिए श्री प्राप्ति, मीन राशि वालों के लिए छती,
जिन राशि वालों के लिए चंद्रग्रहण हानिकारक है ग्रहण के समय चंद्र एवं शिव का जप करें एवं पूजा करें
आचार्य अखिलेश्वर शास्त्री M, N 9219279229,
8868853740,
श्री गीता सत्संग भवन सीता रोड चंदौसी जय श्री राधे राधे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks