ये फोटो देखकर मेरे मन में सवाल उठा कि राहुल गांधी हाथ में खीरा लिए क्यों खड़े हैं? थोड़ी तफ्तीश की तो दिलचस्प कहानी पता चली.

यात्रा में पैदल चलते हुए राहुल गांधी ने गौर किया कि एक बुजुर्ग महिला किनारे तरफ हाथ में दो खीरे लिए खड़ी हैं और शायद कुछ कहना चाह रही हैं. उन्होंने बुजुर्ग को पास बुलाया और पूछा कि क्या मामला है.
दादी जी ने दोनों खीरा राहुल गांधी को थमा दिया और कहा, ये मैंने अपने उस खेत में उगाए हैं जो मुझे इंदिरा गांधी की वजह से मिला था. जब वे प्रधानमंत्री थीं तब भूमि सुधार लागू किया था, जिसके चलते वह खेत मुझे मिला था. आज उसी से मेरे परिवार का सबसे बड़ा सहारा और जमा पूंजी है. ये खीरे उसी खेत के हैं. आपको देने के लिए मेरे पास यही सबसे कीमती तोहफा है.
ये कहते हुए उनकी आंख भर आई. माहौल गमगीन हो गया. राहुल गांधी भी भावुक हुए और महिला को गले लगाया.
जमींदारी प्रथा खत्म कर भूमि सुधार लागू करना इंदिरा गांधी के उन बड़े फैसलों में एक था जिन्होंने उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाया था.