*अलीगंज तहसील क्षेत्र में 65 एमएम बारिश रिकार्ड हुई, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, कार्यालय संवाददाता। रविवार की रात से ही घनघोर बारिश शुरू हो गई। यह यह बारिश देरशाम तक बंद नही हुई। बरसात की वजह से जीवन ही प्रभावित हो गया। रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान हो गए। 100 से अधिक घर ऐसे है जो जल भराव के कारण आवागमन बंद हो गया। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र इस्लाम नगर, नगला पोता, शांति नगर का क्षेत्र जलभराव परेशान रहा। घरों में पानी भर जाने से लोगों को बाहर जाने में परेशानी हुई। ईशन नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने से श्याम बिहार कॉलोनी में पानी भर गया। इस मोहल्ले में करीब दो हजार आबादी ऐसी रही जो घर से बाहर नहीं आ सकी।
पानी बढ़ता देख ईशन नदी की सफाई कराना शुरू कर दी गई। रविवार को एटा तहसील क्षेत्र में129 एमएम, अलीगंज क्षेत्र में 93 तथा अलीगंज तहसील क्षेत्र में 65 एमएम बारिश रिकार्ड हुई। जिले में औसत बारिश करीब 96 एमएम रिकार्ड की गई है। यह बारिश पिछले दस वर्षों में अक्टूबर माह में कभी भी नहीं हुई। सबसे अधिक अधिक नुकसान किसानों का हो रहा है। धान, बाजरा, मक्का की फसलें चौपट हो गई। फसलों में पानी भर जाने से सड़ने के कगार पर है। अतिवृष्टि
कारण किसानों को बड़ा नुकसान है। अभी तक कृषि विभाग की ओर से कोई सर्वे नहीं किया गया।
अलीगंज दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो स्थानों पर नुकसान हुआ। लेंटर में छेद हो गए। एक पेट्रोल पंप की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई। कुछ इलाकों में कई घंटे तक बिजली नहीं आई। बारिश के चलते व्यवस्थाएं ध्वस्त रहीं।
रविवार की सुबह करीब चार बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मोहल्ला रामप्रसाद चौधरी में विकास गुप्ता के आवास पर गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी थी कि तीसरी मंजिल के लेंटर में बड़ा सा छेद हो गया। लेंटर में दरार भी आ गई। बिजली जब गिरी थी तब सभी लोग सो रहे थे, लेकिन धमाका होने पर उठकर देखा तो उक्त घटना देखी। विकास के घर के इन्वेटर एवं अन्य सामान भी खराब हो गया। पड़ोस के रहने वाले सुबोध गुप्ता के घर का भी इन्वेटर एवं सेट टॉप बॉक्स भी खराब हुआ है। सुरेन्द्र गुप्ता के आवास के भी उक्त उपकरण भी खराब हुए है।
वहीं मैनपुरी रोड पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर की पेट्रोल पंप पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई। जनरेटर आदि खराब हो गए।