
जनपद हाथरस में हम एडीएम रहे हैं अतः स्वाभाविक लगाव वहां से रहा है । आज वहां एक बहुत सुंदर कार्यक्रम में एक साथ ही गुरु वन्दना , गौ वन्दना और धर्म ,संस्कृति की महिमा गायन का सुयोग सुलभ हुआ । साथ ही राजनीति ,धर्म ,और समाज सेवा में रत
अनेक गण्यमान्य नेता एवं अन्य विभूतियों का सम्पर्क / सत्संग प्राप्त हुआ ।
हमारे गुरू हितैषी संरक्षक रहे शंकरानन्द इण्टर कालेज बेसवां अलीगढ़ के प्रधानाचार्य स्व श्री नत्थीलाल वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में उनके सुपुत्र , भारतीय जनता पार्टी हाथरस के जिला उपाध्यक्ष
चौधरी रामकुमार सिंह एवं उनके भाईयों , परिवारीजनों द्वारा अपने पैतृक गांव कीर्तियागढी़ में गोशाला का शुभारम्म किया गया । सुंदर सभा / कार्यक्रम / भोज का आयोजन किया गया । जिसमें माननीय जिलापंचायत अध्यक्ष श्री किशनसिंह जीहाथरस के मा सांसद , मा विधायक , विधान परिषद सदस्य माननीय ऋषिपालसिंह जी , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक श्री चन्द्रशेखर जी , विभाग सह कार्यवाहक जी , धर्म जागरण संघ के श्री दिनेश लवानियां जी , अग्रणी समाज सेवी / नेता श्री रूपेन्द्र सिंह बण्टी चौधरी जी ,
अन्य अनेक माननीय पूर्वविधायकों , सदस्य जिलापंचायत सदस्य ,ब्लाक प्रमुख ,प्रधान तथा श्री वर्मा जी के साथी कालेज प्रवक्ता चौधरी धीरेन्द्रसिंह जी आदि और क्षेत्रीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
वृन्दावन के सन्त आचार्य धर्मेन्द्र गिरि जी , दिल्ली से ठाकुर सोनिया सिंह जी
हरियाणा के पूर्वमंत्री श्री रूपसिंह नागर जी
गौवंश संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय खुराना जी भी उपस्थित रहे ।
सब वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए इस शुभ कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और गौशाला को सहयोग देने का आश्वासन दिया और जनता को इसके लिये प्रेरित किया । सभा का संचालन प्रसिध्द समाज सेवी नेता श्री कप्तानसिंह ठैंनुआ जी द्वारा किया गया । पूजा पाठ श्री धर्मेन्द्र कौशिक जी ने कराया जो श्री वर्मा जी के साथी कालेज प्रवक्ता रहे हैं ।वृक्षारोपण कार्यक्रम भी हुआ । हमने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए गौसंरक्षण , गुरू , पितृसेवा , धर्म ,भारतीय संस्कृति के उच्च मूल्यों के अनुसरण की आवश्यकता पर बल दिया तथा वृक्षारोपण भी किया ।
इस पुण्य कार्य के लिये और हमें आमंत्रण के लिये चौधरी रामकुमार सिंह जी को ,उनके परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद /बधाई ।।