मैरिज होम व कम्युनिटी हाल का लोकार्पण सांसद द्वारा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।नगर पंचायत जैथरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत निर्मित कम्युनिटी सेंटर व बरात घर का सांसद मुकेश राजपूत जी, व विधायक सत्यपाल सिंह राठौर एवम एडीएम एटा के साथ लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया ।
इस अवसर पर विधायक सत्यपाल द्वारा अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा एटा की नगर पालिका अपने कर्मचारियों का बेतन निकालने तक में अक्षम है जबकि जैथरा नगर पंचायत विकास की ओर अग्रसर है।
इसी क्रम में हमारे सांसद ने कहा कि हमारे आने में जो बिलम्भ हुआ है इस कारण लेट पहुंच पाया , लेकिन क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए बताया पूरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे विकास कार्य प्रमुखता से आगे बढ़ते रहेंगे।
तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे
जिनमे प्रमुख रूप से
क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान ,कॉपरेटिव अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ,सौरव चौहान ,दिनेश चन्द गुप्ता ,एव समस्त भाजपा पदाधिकारी गढ़ व नगर की जनता सहित सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।।