शहर के कोलकाता हाउस पर सुबह से लंबी-लंबी लाइनों की कतार में डीएपी लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे किसान

एटा।जनपद में लगातार डीएपी की किल्लत बनी हुई है जिसके चलते किसान परेशान दिख रहे हैं लगातार बढ़ती डीएपी की समस्या किसानों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है आपको बता दें शहर के कोलकाता हाउस पर किसान डीएपी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में घंटों इंतजार कर डीएपी लेने के लिए इंतजार में कई घंटों से लगे हैं बावजूद डीएपी की कमी के चलते शहर के कोलकाता हाउस पर मारामारी जैसा माहौल प्रतीत हो रहा है दूरदराज क्षेत्रों से डीएपी लेने आए किसान परेशान दिख रहे हैं।