फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

खेत में रखवाली कर रहे ग्रामीण की सिर कुचलकर निर्मम हत्या
मृतक ग्रामीण की पहचान कोतवाली फतेहगढ़ के बुढनामऊ निवासी 50 वर्षीय राम कुमार कटियार के रूप में हुई
परिजनों ने बताया कि रामकुमार बीती रात भर से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में बने नलकूप पर सोने गए थे
आज कुछ ग्रामीणों को रामकुमार का शव के नलकूप के गेट के बाहर पड़ा मिला है, परिजनों को दी गई जानकारी
सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार सिंह व फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच गई
मृतक के सिर पर किसी वजनदार चीज से मारकर हत्या की गई इससे कनपटी पर बड़ा घाव हो गया व खून के छींटे नलकूप की दीवार पर पड़े मिले
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बुढनामऊ का मामला