यमुना पार मे युवक ने चलाई कई राउंड गोलियां

फ़िरोज़ाबाद।थाना एतमादपुर क्षेत्र के राधा नगर विधा निकेतन मे नीरज गौतम पुत्र देवेंद्र गौतम निवासी राधा नगर ने बीती रात अपने दोस्त गार्ड के साथ मिलकर पड़ोस में रह रहे पीयूष गौतम व उनके परिवार को जान से मारने की नीयत से उनके घर पर कई राउंड किये फायर गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ चुके तब तक कुछ समझ पाते ये लोग मौके से फरार हो गये पीयूष गौतम ने तत्काल 112 को सूचित किया ओर मौके पर स्थानीय पुलिस व पीआर वी पहुंच गई पीयूष गौतम ने बताया कि पहले भी ये लोग घर पर आ कर मारपीट कर चुके हैं जिसकी थाना में एन सी आर दर्ज है संबंधित थाना प्रभारी ने पीड़ित की तहरीर पर 307,406,506, धारा में मुकद्दमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया