*मेडिकल कालेज में डिजीटल एक्सरे मशीन कक्ष में बारिश का पानी आने की वजह से बंद कराई, भवन मे भरा पानी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

“एटा, संवाद। दो दिन से हो रही बारिश का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश के दौरान डिजीटल एक्सरे कक्ष में पानी टपकने के कारण मशीन बंद कराई। मरीजों के लिए एक्सरे की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पुरानी मशीन संचालित कराई गई। सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल ने बताया कि डिजीटल एक्सरे मशीन काम कर रही है। उसके बंद होने संबंधी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। मेडिकल कालेज में डिजीटल एक्सरे मशीन कक्ष में बारिश का पानी आने की वजह से बंद कराई गई है। पानी आने से मशीन के खराब होने की आशंका थी। जिसके लिए एक्सरे की वैकल्पिक व्यवस्था कराई गई है। लीकेज ठीक होते ही डिजीटल एक्सरे की सुविधा शुरू होगी।
डॉ. विवेक पाराशर, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कालेज, एटा।”