लखनऊ। ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छ भारत मिशन के तहत योगी सरकार राजधानी को साफ सुथरा रखने के लिये अच्छा बजट देती है फिर भी भ्रस्टाचारियो की कमी नही
नगर निगम जोन 2 के सफाई कर्मचारियों की घोर लापरवाही हो रही उजागर
लापरवाही में माहिर नगर निगम जोन 2 । बुलाकी अड्डा चौराहे के चंद कदमो की दूरी पर तुलसी काम्प्लेक्स के सामने कूड़ा डालने का बना हुआ है यार्ड।
नगर निगम जोन 2 के करचरियों की दिख रही लापरवाही कूड़े उठाने वाली गाड़िया कूड़ा सड़क पर कर रही ढेर
बडी महामारी को दावत देने में जुटा है नगर निगम के जोन 2 आला अधिकारी
सड़क पर फैला हुआ कूड़े का अंबार आने जाने वाले राहगीरों को गंदी बदबू से हो रही है परेशानी अस पास के लोगो का जीना हुआ दुवर
स्वछ भारत अभियान मिशन की धज्जियां उड़ाने में माहिर है नगर निगम जोन 2 अधिकारी व कर्मचारी
कोई बड़ी बीमारी के इन्तिज़ार में है नगर निगम जोन 2
नगर निगम जोन 2 के बुलाकी अड्डे रोड पर फ़ैला कूड़े अंबर अधिकारी सो रहे नगर निगम के आलाअधिकारी कुंभकरण की नींद