
“कासगंज में प्रेमी युगल ने एक दुपट्टे से फांसी लगाई”
कासगंज, निज संवाददाता। कस्बा बिलराम में मंगलवार दोपहर युवक व युवती के शव फंदे से लटके मिले। युवक पॉलीटेक्निक छात्र तो युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। दोनों अलग-अलग जाति से थे। डीआईजी अलीगढ़ रेंज व एसपी ने मौका मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार, थाना ढोलना क्षेत्र के कस्बा बिलराम में मंडी मोहल्ला निवासी शिवम (20) पुत्र अरविंद चौहान व शोभा (18) पुत्री सुरेश कुशवाहा के बीच प्रेम संबंध थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बुआ मीरादेवी शोभा को बुलाने दूसरी मंजिल पर कमरे में बुलाने गई तो पंखे से शोभा और शिवम के शव दुपट्टे से बने फंदे पर लटके देख होश उड़ गए। शोर सुनकर अन्य परिजन भी पहुंच गए। घटना के वक्त शोभा के पिता सुरेश और मां विद्या देवी घर पर नहीं थे। वे नैनीताल रिश्तेदारी में गए थे। उन्हें फोन पर सूचना दी गई। लोगों की सूचना पर शिवम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में जुट गई है।