एटा– थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता थाना जलेसर पुलिस द्वारा चोरी करने की घटना में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअस– 366/2022 धारा 379 भादवी में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों का नाम पता
- शिवा पुत्र बबलू निवासी मोरी छत्ता थाना जलेसर एटा।
- साजन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोरी छत्ता थाना जलेसर एटा। बरामदगी
- 242 नट बोल्ट बार्सल सहित
- 05 गरारी छोटी बड़ी
- 05 बैरिंग गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उप निरीक्षक अनिल कुमार
- आरक्षी मोहित कुमार
- आरक्षी सुमित कुमार।