” *प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, संवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिले की तीनों तहसीलों में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविरों में 66 भाजपाइयों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविरों में प्रदेश के कारागार-होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने
जलेसर, एटा सांसद राजवीर सिंह ने अर्बन पीएचसी मंडी समिति और फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने अलीगंज सीएचसी पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
जिले में सदर तहसील में भाजपा ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अर्बन पीएचसी मंडी समिति पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जहां पर एटा सांसद राजवीर सिंह राजू ने पहुंचकर शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।सदर तहसील क्षेत्र के 33 भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, कासगंज विधायक देवेन्द्र कुमार, दुलारे सिंह भदौरिया, युवराज सिंह, डा. राहुल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। सीएमओ डॉ. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अलीगंज सीएचसी पर 13 यूनिट, जलेसर सीएचसी पर 23 यूनिट और अर्बन पीएचसी मंडी समिति पर 30 यूनिट रक्तदान भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने किया।
फर्रुखाबाद सांसद-विधायक ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ अलीगंज। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएचसी अलीगंज पर आयोजित रक्तदार शिविर का फरुर्खाबाद सांसद मुकेश राजपूत, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविरि में गौरव गुप्ता, हरिओम दीक्षित, रजत कुमार, रवेन्द्र गुप्ता सहित 13 भाजपाइयों ने रक्तदान किया। सीएमओ उमेश त्रिपाठी, अलीगंज अधीक्षक डॉ. रंजीत वर्मा, डॉ. श्वेता राजपूत सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
प्रधानमंत्री के चित्र पर तिलक कर मनाया जन्मदिन राजा का रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर और नगर पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिलक कर किया गया। अखिलेश सिंह राठौर पवन गुप्ता, लोकेश शुक्ला, जोली सिंह राठौर आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।