
संयुक्त प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अलीगंज सीएचसी पर पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता के विषय मे एसडीएम, सीओ से की मुलाकात।
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं। (सुनील मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त प्रेस क्लब)।
एटा।अलीगंज सीएचसी पर अवैध बसूली और मोमबत्ती की रोशनी में होने वाली डिलेवरी की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचे पत्रकारों से वहाँ तैनात नर्स सुनीता यादव द्वारा कवरेज के दौरान कैमरा छीनने और अभद्रता करने की घटना और नर्स द्वारा पत्रकारों के खिलाफ झूठी तहरीर देने से उपजे विवाद पर पत्रकारों में रोष व्याप्त है, इधर पत्रकारों व पीड़ित द्वारा भी इस घटना के विरोध में तहरीर दी है, लेकिन डॉ0रंजीत वर्मा उनकी पत्नी स्वेता सिंह द्वारा पत्रकारों के खिलाफ मुर्दाबाद पत्रकारो को गिरफ्तार करो के नारों से पत्रकारों के अधिकारों के हनन हुआ है, साथ ही पत्रकारो की छवि भी खराब करने की कोशिश की गई।इसकी जानकारी पर एटा से सँयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, सीओ विक्रांत दुवे से मुलाकात कर हॉस्पिटल में हो रही अनियमितताओं और घोटाले को पत्रकारों द्वारा उजागर करने पर यदि पत्रकारों को झूठे मुकद्दमे में फंसाया गया तो पत्रकार भी चुप नही बैठेंगे,प्रेस यूनियन के अध्यक्ष ने दोंनो ही अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि आप इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय संगत निर्णय लें।इस मुलाकात में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद लोधी, संगठन मंत्री सन्दीप शर्मा,रितेश यादव उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।