
” बिना मानदेय सामुदायिक शौचालय पर दे रहीं ड्यूटी “
एटा।मिरहची, – 18 माह से बिना मानदेय ग्राम पंचायत मीरापुर स्थित सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर नारायणी देवी अपनी डयूटी निभा रही हैं। सचिव के कहने पर वह शौचालय के रख-रखाव, साफ-सफाई पर भी अपना पैसा लगा रही है।
ब्लॉक मारहरा के गांव मीरापुर सामुदायिक शौचालय केयरटेकर नारायणी देवी ने बताया कि एक नवंबर 2020 को शौचालय निर्माण के बाद गांव के जय मां लक्ष्मी स्वंम सहायता समूह को देखरेख की जिम्मेदारी दी गई। समूह को एक ही बार शौचालय की साफ-सफाई में प्रयोग होने वाला सामान मिला। इसके बाद समूह से नियमित सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई चलती रही। सचिव ने समूह से कहा कि अपने पास से ही साफ-सफाई का सामान लगा दिया करो। बाद में इसका भी भुगतान मिल जाएगा। मेंन्टीनेंस के तीन हजार तुम्हें महीने पर अलग से मिल जाया करेंगे। लिखित शिकायत करने के बाद भी मानदेय नहीं मिला।
पूर्व में इनका डोगल नहीं बना था। जिस कारण से समूह को पेंमेन्ट नहीं हो पाया था। मेंन्टीनेंस के सामान का पैसा स्वयं लगाया गया है। उसका बिल प्रस्तुत करने पर भुगतान भी करा दिया जायेगा। धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव, मीरापुर, मारहरा (एटा)