
एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में।
घटना
दिनांक 10.09.2022 को थाना कोतवाली देहात एटा पर वादिया श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी श्री नेकसे लाल निवासी बिजौरी थाना कोतवाली देहात, एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 07.08.2022 को गांव के ही एक किशोर ने वादिया की नाबालिग धेवती को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुअसं– 327/2022 धारा 376AB, 506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
आज दिनांक 11.09.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में थाना कोतवाली देहात, एटा पर पंजीकृत मुअसं– 327/2022 धारा 376AB, 506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट में नामित बाल अपचारी को उसके घर से पुलिस अभिरक्षा में ले, मा० किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम।
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री जगदीश चंद्र
2.उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह
3.आरक्षी देवेंद्र सिंह
4.महिला आरक्षी शिवानी मलिक