
*#एटा…* *धूमधाम से निकाली पुष्पदंत भगवान की रथ यात्रा*
◼️पर्यूषण पर्व के समापन पर शुरू हुआ दो दिवसीय मेला महोत्सव
◼️घंटाघर पांडाल में आज होगी क्षमा याचना एटा- जैन समाज के प्रमुख पर्यूषण पर्व की समाप्ति के बाद शनिवार को दो दिवसीय रथयात्रा महोत्सव शुरू हो गया। शहर के बड़े जैन मंदिर से पुष्पदंत भगवान की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। दो दिवसीय रथयात्रा के पहले दिन जैन समाज के महिलाओं, पुरुषों ने पुष्पदंत भगवान की रथयात्रा में जहां पुष्पवर्षा की, वहीं आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इस दौरान बैंडबाजों की धुन पर भक्ति भजनों और जिनवाणी पर आधारित गीतों पर लोग झूमते रहे।