
एटा – थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, 72 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्र बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों नन्हे खाँ पुत्र मौहम्मद खाँ निवासी ताजखेड़िया थाना अवागढ़ एटा को 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित व नवाब पुत्र इमदाद निवासी मौ0 मेवाती कस्वा व थाना अवागढ़ एटा को 24 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अवागढ़ पर मु0अ0सं0 220/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 221/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- नन्हे खाँ पुत्र मौहम्मद खाँ निवासी ताजखेड़िया थाना अवागढ़ एटा।
- नवाब पुत्र मेवाती निवासी मौ0 मेवाती कस्वा व थाना अवागढ़ एटा।
कुल बरामदगी
72 क्वार्टर अवैध देशी शराब
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- उ0नि0 श्री विपिन कुमार
- उ0नि0 श्री अनुज कुमार शर्मा
- का0 दलवीर
- का0 इन्द्रपाल
- का0 उदित
- का0 गौरव कुमार