
एटा ब्रेकिंग…*
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत घंटाघर के पास आर0के0 ज्वैलर्स के सामने आरिफ पुत्र चाँद मियां निवासी गल्ला मंडी थाना कोतवाली नगर एटा को सडक पर ₹29,500/ पडे हुए मिले थे जिन्हें अतुल राठी (अध्यक्ष व्यापार मंडल) व प्रवीन पाठक व विजय वार्ष्णेय व विनीत कुमार उर्फ कल्लू ने की ईमानदारी की मिशाल पेश, आरिफ द्वारा सारे रुपए थाना कोतवाली नगर पर आकर पुलिस को किये थे सुपुर्द,*
*थाना कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा करते हुए बच्चे को गुलदस्ता देकर किया गया सम्मानित, गुलदस्ते के बाद बच्चे को सौंपे 29,500/रुपये,*
*एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने जनपद के सभी लोगों से की ऐसे ही ईमानदार काम करने की अपील, खोया, पाया थाने में करायें जमा, जिससे असली खोने वाले को मिल सकें उसका सामान,*
*थाना कोतवाली नगर का मामला।*