जलेसर अपडेट

एटा,22 वर्षिय गोपाल, निवासी मोहल्ला पोस्ती, खाना खाकर घर से गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम मे शामिल होने गया था किन्तु वापस घर न आया।
युबक़ देर रात्रि उस कार्यक्रम से ही लापता हो गया। दूसरे शब्दों मे कहे तो उस रात्रि ही युवक का अपहरण हो गया था।
युवक के फोन से ही दूसरे दिन अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम मांगनी शुरू कर दी थी।
परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी थी,बाबजूद इसके अंततः अपहरणकर्ताओं ने पुलिस कार्यवाही को धता बताते हुए युवक की निर्मम हत्या कर दी।
आज रात्रि लगभग 1 वजे कलवारी -समसपुर मार्ग पर युवक मृत अवस्था में मिला।
जलेसर पुलिस ने तत्काल परिजनों क़ो घटनास्थल पर बुलाकर मृत शरीर की सिनाख्त कराकर शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये घटना न केवल एटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि योगी सरकार के स्लोगन भय मुक्त समाज, अपराधी मुक्त प्रदेश क़ो भी मुँह चिढ़ाती है।
एटा पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों क़ो गिरफ्तार करके कठोरतम कार्यवाही कर पीड़ित परिवार क़ो न्याय दिलाये।
एटा पुलिस ने बहुत देर कर दी, पर अभी भी वक्त है इस प्रकरण में पुलिस क़ो ऐसी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो अपराधियों के लिए भी नजीर बन जाये ओर एटा मे अपराध करने से पहले अपराधी सो वार सोचे।