
आगरा ताज सिटी रोटरी क्लब की इस सत्र की कार्यकारणी के पद भार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया । इस सत्र के लिये श्री समीर राना जी को अध्यक्ष , श्री धीरज गोयल जी को सचिव और अर्चना यादव जी को कोषाध्यक्ष चुना गया ।
कार्यक्रम आगरा के प्रमुख प्राचीनतम प्रतिष्ठित पंच सितारा होटल क्लार्क शीराज में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार पटेल जी
ए एस आई आगरा के प्रमुख अधीक्षक
रहे ।
तत्पश्चात सपरिवार सुंदर रात्रि भोज क्लब प्रबन्धन की ओर से दिया गया ।
कार्यक्रम में शहर के गण्यमान्य रोटेरियन श्री शशिशिरोमणि जी , डा0
डी वी शर्मा जी ,श्री अम्बरीष पटेल जी ,
आचार्य यादराम सिंह कविकिंकर , डा0
मोतीलाल जी जैन , डा0 नरेन्द्र शुक्ला जी , श्री संजय बंसल जी , श्री संजय गोयल जी , श्री समीर माथुर जी , श्री अतुल जैन जी श्री आशुतोष चौधरी जी तथा अन्य शहर के प्रमुख रोटेरियन ने सपरिवार उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम की शोभावृध्दि की । नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई ।