
फंदा कसने से हुई थी युवती की मौत, तीन पर रिपोर्ट
एटा। निधौलीकलां थाना क्षेत्र के गांव झिनवार में एक युवती का शव बुधवार सुबह फंदे पर लटका मिला था। परिजन ने परिवार के ही तीन लोगों पर फंदा लगाकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवती की मौत फंदा कसने के कारण बताई गई है।
गांव झिनवार निवासी रुकेंद्रपाल ने गांव के ही आकाश सहित तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उसकी 18 वर्षीय चचेरी बहन पूजा मंगलवार रात ऊपर बरामदे में सोने गई थी। बुधवार सुबह मां कमलेश ने चाय के लिए आवाज दी। कोई जवाब नहीं आया। छत पर जाकर देखा तो उसका शव बरामदे में एक कुंदे पर फंदे से लटका था। आरोप है कि देवेंद्र उर्फ भोला ने घर पर चढ़कर बहन की फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। शव का दो चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के साथ कराया गया। मौत की वजह फंदा लगाने के कारण दम घुटने से होना बताया गया है।