जिरसमी के सफाई कर्मियों का वेतन रोका, प्रधान सचिव को नोटिस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

जिरसमी के सफाई कर्मियों का वेतन रोका, प्रधान सचिव को नोटिस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत जिरसमी का स्थलीय निरीक्षण किया। पंचायत भवन पर जनचौपाल लगाई गई। गांव में चार सफाईकर्मी होने के बावजूद सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर डीएम ने तैनात सफाईकर्मियों बिजेन्द्र सिंह, सुनीता देवी, कमलकिशोर, राजपाल एवं पंचायत सचिव कमलेश कुमार का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। रोजगार सेवक को सेवा समाप्त का नोटिस जारी किया गया है।

बुधवार को जिरसमी गांव में डीएम ने कहा कि रोस्टर के माध्यम से राजस्वग्रामों को आवंटित कर गांव में समुचित साफ सफाई कराई जाए। डीएम ने कहा कि गांव में होने वाले सफाई का अब ग्रामीणजनों से फीडबैक लिया जाएगा। पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि वह पंचायत भवन में प्रतिदिन बैठकर ग्रामीणजनों की समस्याओं, सभी राजस्व मजरों में साफ सफाई की स्थिति की मॉनीटरिंग करके उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणजनों ने बताया कि अम्बारी ग्राम में राशन डीलर की ओर से एक यूनिट कम करके राशन दिया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने जनचौपाल के दौरान पैंशनर्स, पीएम किसान का लाभ ले रहे किसानों से अपील कि आगामी किश्त का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी अवश्य कराएं।

पंचायत सहायक के रिक्त पद को अतिशीघ्र भरा जाए। इससे कि गांव के दैनिक कार्य सम्पादित किए जा सकें। डीएम ने ग्राम पंचायत जिरसमी में अमृत सरोवर एवं अन्य एक तालाब का स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा कार्यों का भी निरीक्षण किया। दोनों ही तालाबों पर कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर डीएम ने रोजगार सेवक भूपेन्द्र की सेवा समाप्त के लिए नोटिस जारी करने के लिए डीसी मनरेगा को निर्देश दिए।

डीएम ने गांव में तालाबों पर समुचित कार्य न होने एवं गांव में विकास में दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने का कि गांव को एसएलडब्लूएमएम के तहत चिन्हित किया गया है, गांव को स्वच्छ बनाने के लिए 83 लाख की धनराशि से कायाकल्प किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ डा. एके वाजपेयी, पीडी निर्मल द्विवेदी, डीसी मनरेगा प्रभूदयाल, डीपीआरओ केकेएस चौहान सहित अन्य अधिकारीगण, ग्राम स्तरीय कर्मचारीगण, भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks